झारखंड के पहले सोलर प्लांट का उद्घाटन | 18 Sep 2023

चर्चा में क्यों?

  • 15 सितंबर, 2023 को केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण के अध्यक्ष घनश्याम प्रसाद ने डीवीसी द्वारा संचालित केटीपीएस एरिया वन में स्थापित सौर ऊर्जा विद्युत उत्पादन प्लांट (सोलर प्लांट) का उद्घाटन किया।

प्रमुख बिंदु

  • उल्लेखनीय है कि एरिया वन में झारखंड के पहले दस मेगावाट के सोलर प्लांट का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें आज के टेस्टिंग चार्ज उद्घाटन के बाद दो मेगावाट बिजली उत्पादन शुरू हो गया। करीब 70 करोड़ की लागत से 50 एकड़ में इसकी स्थापना की जा रही है।
  • केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण के अध्यक्ष घनश्याम प्रसाद ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सौर ऊर्जा से विद्युत उत्पादन होने पर कोयले के प्रति निर्भरता कम होगी व प्रदूषण पर नियंत्रण होगा। दिन में सूर्य की किरणों से विद्युत उत्पादन होगा, तो प्लांट में कोयला की खपत कम होगी।
  • उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सभी प्लांट सोलर सिस्टम से चलेंगे और भारत का नाम पूरे विश्व में रोशन होगा।