जमशेदपुर: झारखंड का सबसे स्वच्छ शहर | 13 Jan 2024

चर्चा में क्यों?

जमशेदपुर नगर क्षेत्र की नागरिक उपयोगिता, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (JNAC) स्वच्छता के मामले में झारखंड में सर्वश्रेष्ठ बनी हुई है।

  • जमशेदपुर ने वर्ष 2019 के बाद से लगातार पाँचवीं बार शीर्ष स्थान हासिल किया है, साथ ही अखिल भारतीय सर्वेक्षण में देश भर में 1-10 लाख की जनसंख्या श्रेणी में 43वाँ स्थान प्राप्त किया है और कुल मिलाकर यह भारत के 4500+ शहरों में 78वें स्थान पर है।
  • मुख्य बिंदु:
  • JNAC ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में झारखंड में 1-10 लाख की आबादी वाले शहरों में शीर्ष स्थान हासिल किया।
  • स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में JNAC को 9,500 में से कुल 7042.4 अंक प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा, जमशेदपुर शहर को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ++) और 3 स्टार प्रमाणन भी प्राप्त है।
  • JNAC ने बेहतर अपशिष्ट प्रबंधन के लिये जागरूकता फैलाने हेतु प्लास्टिक प्रतिबंध जैसे विषयों पर कार्यशालाओं के अलावा नियमित रूप से "भारतीय स्वच्छता लीग 2.0", "रीसायकल रिड्यूस एंड रियूज़ (RRR) अभियान", "होम कंपोस्टिंग", स्वच्छता ही सेवा, स्वच्छता के दो रंग, "कबाड़ से जुगाड़" की मेज़बानी करने का भी दावा किया है।
  • "दीवार पेंटिंग", स्कूलों, होटलों, अस्पतालों, आवासीय अपार्टमेंटों के बीच स्वच्छता रैंकिंग, स्वच्छता संबंधी संदेशों और होर्डिंग्स के माध्यम से भी जागरूकता फैलाई गई।