जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल | 03 Mar 2022

चर्चा में क्यों?

  • 2 मार्च, 2022 को राजस्थान के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने बताया कि साहित्य के महाकुंभ ‘जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (जेएलएफ)’ का आयोजन इस वर्ष 5 से 14 मार्च तक होटल क्लार्क्स आमेर में किया जाएगा।

प्रमुख बिंदु

  • जयपुर के होटल क्लार्क्स आमेर में आयोजित होने वाला जेएलएफ का यह 15वाँ संस्करण, इस बार डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी आयोजित किया जाएगा।
  • इस फेस्टिवल में 15 भारतीय भाषाओं के साहित्यकार सम्मिलित होंगे। राजस्थानी विरासत और संस्कृति पर आधारित कई विशेष सत्र भी फेस्टिवल का हिस्सा बनेंगे।
  • पर्यटन मंत्री ने अपने संदेश में कहा कि यह फेस्टिवल देशी-विदेशी लेखकों को एक ऐसा मंच प्रदान करता है, जहाँ से वो साहित्य, संस्कृति और धरोहर के बारे में अपने विचार अधिक-से-अधिक श्रोताओं तक पहुँचाते हैं।
  • उल्लेखनीय है कि गत दो वर्षों से कोविड महामारी की वजह से जेएलएफ का आयोजन नहीं किया गया था। इस साल के प्रोग्राम में साहित्य के विभिन्न पहलुओं के साथ ही जलवायु परिवर्तन, न्यू वर्ल्ड ऑर्डर, फिक्शन की कला, काव्य, यात्रा, विज्ञान, इतिहास पर विशेष फोकस रहेगा।
  • पिछले 15 वर्षों से जयपुर शहर में अपनी भव्य उपस्थिति दर्ज करवाने वाले जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल से पर्यटन और रोज़गार के अवसरों में विशेष बढ़ोतरी हुई है।
  • जेएलएफ के आयोजन से प्रदेश में प्रत्यक्षतौर पर होटल इंडस्ट्री, परिवहन, एयरलाइंस जैसे क्षेत्रों में रोज़गार के नए अवसर पैदा होंगे। साथ ही अप्रत्यक्ष रूप से कपड़े, ज्वैलरी, हस्तशिल्प, रेस्तरां व अन्य व्यवसायों में भी खासी बढ़ोतरी लक्षित होगी।
  • राजस्थान भाषा के प्रसिद्ध कवि और महान साहित्यकार चंद्र प्रकाश देवल, लेखिका और कवयित्री अनुकृति उपाध्याय, लेखिका वंदना भंडारी सहित अनेक विश्वस्तरीय साहित्यकार महोत्सव का हिस्सा बनेंगे।