इंटरनेशनल आर्बिटेशन सेंटर | 04 Dec 2021

चर्चा में क्यों?

हाल ही में लखनऊ विश्वविद्यालय में इंटरनेशनल आर्बिटेशन सेंटर खोलने का निर्णय लिया गया है।

प्रमुख बिंदु 

  • यह इंटरनेशनल आर्बिटेशन सेंटर उत्तर भारत में किसी संस्थान में खुलने वाला पहला सेंटर होगा।
  • इस सेंटर से क्राइम को छोड़ देश-विदेश के अन्य सभी मामलों का निस्तारण मध्यस्थता के ज़रिये किया जाएगा।
  • इस सेंटर में मामलों की सुनवाई के लिये उच्च न्यायालय के 6 सेवानिवृत्त न्यायाधीश, मैनेजमेंट के डीन एवं संबंधित क्षेत्र के एक्सपर्ट शामिल होंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति इसके संरक्षक होंगे।
  • यह सेंटर सभी निवेशकों को अपने विवाद कोर्ट के बाहर जल्दी निपटाने में सहायता करेगा।