उद्योग मंत्री ने चेंदरू मंडावी ‘द टाइगर बॉय’की प्रतिमा का किया अनावरण | 10 Jun 2023

चर्चा में क्यों?

8 जून, 2023 को छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने राज्य के नारायणपुर ज़िले के ‘टाइगर बॉय’ के नाम से प्रसिद्ध चेंदरू मंडावी की प्रतिमा का अनावरण ज़िला मुख्यालय नारायणपुर के नया बस स्टैंड चौक एवं ग्राम पंचायत गढ़बेंगाल में किया।

प्रमुख बिंदु 

  • उल्लेखनीय है कि ‘टाइगर बॉय’ के नाम से प्रसिद्ध चेंदरू मंडावी का जन्म नारायणपुर ज़िले के ग्राम गढ़बेंगाल में हुआ था। उनकी दोस्ती बाघ (टेंबु) से होने के कारण वह ‘टाइगर बॉय’ के नाम से प्रसिद्ध था।
  • स्वीडन के फिल्म निर्देशक अरने सक्सहार्फ द्वारा चेंदरू और बाघ की दोस्ती पर बनाई गई फिल्म ‘द जंगल सागा’ को 1997 में ऑस्कर अवार्ड प्राप्त हुआ। इस फिल्म से चेंदरू मंडावी की ख्याति पूरे विश्व में फैल गई।
  • विदित है कि चेंदरू स्वीडन में भी एक वर्ष रहे। अपने जीवन के अंतिम समय में वे अपने गाँव में ही रहे, जहाँ 78 वर्ष की आयु में 18 सितंबर 2013 को उनका निधन हुआ।
  • उद्योग मंत्री ने इस अवसर पर गढ़बेंगाल स्थित पार्क का निरीक्षण भी किया, जहाँ बच्चों के खेलने के लिये सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं।