भारत का पहला लेग्ड मोबाइल मैनिपुलेटर | 16 Jan 2026

चर्चा में क्यों?

IIT कानपुर के शोधकर्त्ताओं ने SCORP (फोर-लेग्ड कोलैबोरेटिव रोबॉटिक प्लेटफॉर्म) का अनावरण किया, जो भारत का पहला स्वदेशी फोर-लेग्ड (चार-पैरों वाला) मोबाइल मैनिपुलेटर है।

मुख्य बिंदु:

  • SCORP: यह भारत का पहला लेग्ड मोबाइल मैनिपुलेटर है, जो एक अत्याधुनिक रोबोट है जो चार पैरों वाले (‘रोबोट डॉग’) प्लेटफॉर्म की मोबिलिटी को रोबोटिक आर्म (मैनिपुलेटर) की वर्सेटिलिटी के साथ जोड़ता है।
  • विकास: इसे xTerra रोबोटिक्स नामक एक भारतीय स्टार्टअप ने IIT कानपुर की सहायता से विकसित किया है, जो देश की रोबोटिक्स क्षमताओं में एक महत्त्वपूर्ण उपलब्धि को दर्शाता है।
  • मैनिपुलेशन क्षमता: गति के साथ-साथ, SCORP में एक रोबोटिक आर्म है जो उपकरण पकड़ सकती है, वस्तुओं का निरीक्षण कर सकती है और पर्यावरण के साथ इंटरैक्ट कर सकती है, जिससे इसकी उपयोगिता केवल चलने तक सीमित नहीं रहती।
  • स्वदेशी तकनीक: IIT कानपुर के टेक्नोलॉजी इनोवेशन हब (TIH) के तहत विकसित इस रोबोट में स्थानीय रूप से डिज़ाइन किये गए एक्ट्यूएटर्स और नियंत्रण प्रणालियाँ उपयोग की गई हैं, जो आत्मनिर्भर भारत मिशन के अनुरूप है।
  • अनुप्रयोग: SCORP को उच्च-जोखिम वाले वातावरण के लिये डिज़ाइन किया गया है, जैसे - आपदा क्षेत्र, औद्योगिक स्थल, सुरंगें या ऐसे स्थान जहाँ मनुष्यों का पहुँचना असुरक्षित है। इसकी गतिशीलता और मैनिपुलेशन क्षमता इन स्थानों पर मानव कार्यकर्त्ताओं के जोखिम को कम कर सकती है।
    • अंतरिक्ष अन्वेषण: भविष्य में इसके उन्नत संस्करण चंद्रमा या मंगल जैसी चट्टानी सतहों का अन्वेषण करने वाले ग्रह-रोवर्स के रूप में उपयोग किये जा सकते हैं।
  • महत्त्व: SCORP भारत को उन चुनिंदा देशों की श्रेणी में शामिल करता है जो उन्नत लेग्ड रोबोटिक्स विकसित कर रहे हैं, जिससे महँगे आयातों पर निर्भरता कम होती है।

और पढ़ें: आत्मनिर्भर भारत