इंडिया पोस्ट ने MP में स्पीड पोस्ट 24 और स्पीड पोस्ट 48 लॉन्च किया | 12 Jan 2026

चर्चा में क्यों?

इंडिया पोस्ट ने मध्य प्रदेश में स्पीड पोस्ट 24 और स्पीड पोस्ट 48 सेवाएँ शुरू की हैं, जिनका उद्घाटन केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा किया गया।

मुख्य बिंदु

  • सेवाएँ: इंडिया पोस्ट ने स्पीड पोस्ट 24 और स्पीड पोस्ट 48 सेवाएँ शुरू की हैं, जो समय-गारंटी आधारित डिलीवरी सेवाएँ हैं, जिनके माध्यम से डाक/पार्सल क्रमशः 24 और 48 घंटे के भीतर पहुँचाए जाते हैं।
  • क्रियान्वयन एजेंसी: डाक विभाग, संचार मंत्रालय
  • उद्देश्य: इन सेवाओं का उद्देश्य डाक सेवाओं का आधुनिकीकरण करना और भारत के विस्तृत डाक नेटवर्क में समयबद्ध, विश्वसनीय तथा तीव्र डिलीवरी के नए मानक स्थापित करना है।
  • लॉन्च कार्यक्रम: इन सेवाओं की घोषणा मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले के पिछोर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान की गई।
  • इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार: यह पहल मध्य प्रदेश में डाक अवसंरचना को उन्नत करने के प्रयासों के अनुरूप है, जिसमें डाकघरों का नवीनीकरण और डाक कर्मियों के लिये एक राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना शामिल है।
  • लॉजिस्टिक्स के लिये महत्त्व: ये उन्नत सेवाएँ भारत पोस्ट की भूमिका को लॉजिस्टिक्स इकोसिस्टम में सुदृढ़ करने का लक्ष्य रखती हैं, जिससे वह एक्सप्रेस डिलीवरी सेवाओं में निजी कूरियर एजेंसियों के साथ प्रतिस्पर्द्धा कर सके।