उत्तराखंड को खनन क्षेत्र में सुधार के लिये प्रोत्साहन | 31 Dec 2025
चर्चा में क्यों?
केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिये खनन क्षेत्र में सुधारों के प्रभावी कार्यान्वयन हेतु 200 करोड़ रुपये के प्रोत्साहन राशि को स्वीकृति दी।
मुख्य बिंदु
- राष्ट्रीय रैंकिंग: खनन सुधारों में उत्तराखंड ने राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया।
- योजना: यह राशि “राज्यों को पूंजी निवेश हेतु विशेष सहायता (SASCI)” योजना के अंतर्गत आवंटित की गई है।
- सुधार उपाय: खनन सुधारों का कार्यान्वयन
- खनिज आवंटन के लिये ई-नीलामी प्रणाली।
- खानों की उपग्रह और डिजिटल निगरानी।
- पारदर्शी लाइसेंसिंग और अनुपालन तंत्र।
- अवैध खनन पर अंकुश लगाने के उपाय।
- राजस्व पर प्रभाव: इन सुधारों के परिणामस्वरूप राज्य में खनन राजस्व में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जिससे राज्य अर्थव्यवस्था में इसका योगदान बढ़ा है।
- प्रमुख खनिज: उत्तराखंड में पाए जाने वाले प्रमुख खनिजों में चूना पत्थर, मैग्नेसाइट, जिप्सम, ताँबा, ग्रेफाइट, सोपस्टोन (स्टीटाइट) तथा डोलोमाइट शामिल हैं।