इंदौर में सुपर कॉरिडोर पर यश टेक्नोलॉजी के आईटी कैंपस का शुभारंभ | 14 Feb 2023

चर्चा में क्यों?

13 फरवरी, 2023 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर के सुपर कॉरिडोर में यश टेक्नोलॉजी द्वारा बनाए गए अत्याधुनिक और सबसे बड़े कैंपस का शुभारंभ किया।

प्रमुख बिंदु

  • 5 एकड़ में 250 करोड़ रुपए की लागत से बने इस कैंपस में 2,500 लोगों को रोज़गार मिल रहा है और भविष्य में इसका विस्तार 15 एकड़ में होगा तथा इससे 12 हज़ार 500 लोगों को रोज़गार मिलने की संभावना है। इसमें इंदौर और मध्य प्रदेश के युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।       
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रतीकस्परूप 5 युवाओं को ऑफर लेटर दिये।
  • यश टेक्नोलॉजी के सीईओ मनोज बाहेती ने बताया कि वे मध्य प्रदेश के बैतूल के पास स्थित एक छोटी सी जगह बैतूल बाज़ार के रहने वाले हैं। इंदौर के जीएसआईटीएस से इंजीनियरिंग करने के बाद वर्ष 1996 में अमेरिका में यश टेक्नोलॉजी की शुरूआत की थी।