जेलों में होने वाले सुधार की होगी रैंकिंग | 15 Feb 2022

चर्चा में क्यों?

14 फरवरी, 2022 को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ज़िला सचिवालय सभागार में जेल विभाग के सुधार के मद्देनज़र आयोजित सेमिनार में हरियाणा की 20 जेलों की रैंकिंग जारी करने की घोषणा की।

प्रमुख बिंदु

  • मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा में स्थित कुल 20 जेलों की रैंकिंग निर्धारित की जाएगी और सर्वश्रेष्ठ जेल के रूप में पहचान कायम करने वाली प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाली जेल के अधीक्षकों को प्रोत्साहित किया जाएगा। 
  • मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पुलिस विभाग के उप-पुलिस अधीक्षक स्तर की फोन की सुविधा के अनुरूप जेल अधीक्षकों को भी फोन की सुविधा देने की घोषणा की।
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि जेल विभाग के सुधार में जेल स्टाफ की अहम भूमिका है, जेल अधीक्षक आपराधिक प्रवृत्ति वालों के आचरण में बदलाव लाने में सक्रियता दिखाएँ।
  • उन्होंने जेल अधीक्षकों को प्रेरित किया कि वे सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही अन्य आवश्यक सेवाओं को प्रदान करने में अपनी ज़िम्मेदारी निभाएँ। जेलों का क्लासीफिकेशन करें कि कैसे और सुधार हो।