राजस्थान में खेल एवं खिलाड़ियों के लिये महत्त्वपूर्ण स्वीकृतियाँ | 06 May 2023

चर्चा में क्यों?

4 मई, 2023 को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर के स्टेट स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट में ऑलवेदर स्वीमिंग पूल, भरतपुर में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स तथा बारां के शाहबाद में स्टेडियम व खेल छात्रावास बनाने के लिये 22.68 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रावधान को मंजूरी दी है।

प्रमुख बिंदु

  • स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स भरतपुर का निर्माण कार्य 7 करोड़ रुपए की लागत राशि से आरएसआरडीसी द्वारा किया जाएगा। साथ ही, जोधपुर के स्टेट स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट में ऑलवेदर स्वीमिंग पूल का निर्माण कार्य 8.68 करोड़ रुपए की लागत राशि से होगा।
  • वहीं शाहबाद के स्टेडियम तथा खेल छात्रावास का निर्माण कार्य 7 करोड़ रुपए की लागत राशि से आरएसआरडीसी द्वारा किया जाएगा।
  • उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में खेल से संबंधित उक्त घोषणाएँ की गई थीं।