आईबीसी एक्सीलेंस अवार्ड, 2021 | 29 Apr 2022

चर्चा में क्यों?

28 अप्रैल, 2022 को केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री कौशल किशोर ने राजस्थान आवासन मंडल (RHB) को वर्ष 2021 के प्रतिष्ठित आईबीसी अवार्ड से सम्मानित किया है।

प्रमुख बिंदु

  • यह अवार्ड नई दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इंडियन बिल्डिंग कॉन्ग्रेस के 25वें वार्षिक सम्मेलन में प्रदान किया गया।
  • राजस्थान आवासन मंडल के मुख्य अभियंता के.सी. मीणा को भी उनकी विशिष्ट सेवाओं, प्रतिबद्धता तथा समर्पण के लिये आईबीसी प्रेसीडेंशियल अवार्ड से सम्मानित किया गया।
  • इंडियन बिल्डिंग कॉन्ग्रेस ने बोर्ड को यह अवार्ड एक्सीलेंस इन बिल्ट एनवायरनमेंट-2021 श्रेणी में मंडल के उच्च आय वर्ग के आवासीय प्रोजेक्ट ‘कंस्ट्रक्शन ऑफ एचआईजी 104 फ्लैट्स’ (बी+एस+13) के लिये प्रदान किया है।
  • इंडियन बिल्डिंग कॉन्ग्रेस (IBC) पेशेवरों का एक राष्ट्रीय निकाय है, जो लागत प्रतिस्पर्द्धा वाली प्रौद्योगिकियों के साथ टिकाऊ निर्मित पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिये स्थापित किया गया था।
  • शहरी विकास मंत्रालय, भारत सरकार के समर्थन से स्थापित यह निकाय हर साल विभिन्न श्रेणियों के भवनों में ‘निर्मित पर्यावरण में उत्कृष्टता’ (एक्सीलेंस इन बिल्ट एनवायरनमेंट) के लिये आईबीसी अवार्ड प्रदान करता है।