नीति आयोग की रैंकिंग में शेखपुरा के स्वास्थ्य विभाग को देश में सातवाँ स्थान | 01 Sep 2021

चर्चा में क्यों?

हाल ही में नीति आयोग द्वारा मार्च से जून तक जारी रैंकिंग में बिहार के शेखपुरा ज़िले को गुड रैंकिंग के साथ पूरे देश में सातवाँ स्थान दिया गया है।

प्रमुख बिंदु

  • कोविड के कारण उत्पन्न परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए नीति आयोग द्वारा ज़िलेवार रैंकिंग जारी की गई है।
  • शेखपुरा के स्वास्थ्य विभाग को यह उपलब्धि मातृ स्वास्थ्य, संस्थागत प्रसव सहित स्वास्थ्य सेवा में बेहतरी के लिये दी गई है।
  • नीति आयोग द्वारा जारी ज़िलों की रैंकिंग में पहले स्थान पर मणिपुर का चांडेल, दूसरे स्थान पर झारखंड का साहिबगंज और तीसरे स्थान पर पंजाब का फिरोज़पुर है।
  • नीति आयोग के अनुसार कृषि, शिक्षा, वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास और बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर में शेखपुरा की स्थिति दयनीय है।
  • रैंकिंग में सातवाँ स्थान मिलने पर केंद्र सरकार की ओर से ज़िला के स्वास्थ्य विभाग को तीन करोड़ का अतिरिक्त आवंटन दिया जाएगा।