हरियाणा राज्य उद्यमिता आयोग | 25 Aug 2025
चर्चा में क्यों?
राज्य स्तरीय कार्यक्रम ‘विश्व उद्यमिता दिवस’ (21 अगस्त) के दौरान, जो कि चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (CCSHAU), हिसार में आयोजित किया गया, हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा राज्य उद्यमिता आयोग की स्थापना की घोषणा की। इस आयोग का उद्देश्य पूरे राज्य में युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करना और प्रशिक्षित करना है।
- वर्तमान में हरियाणा में 9,000 सक्रिय स्टार्टअप्स हैं (स्टार्टअप्स के मामले में 7वाँ सबसे बड़ा राज्य)। राज्य का लक्ष्य इस संख्या को तीन गुना बढ़ाकर 27,000 करना है, ताकि हरियाणा को राष्ट्रीय स्तर पर स्टार्टअप्स के मामले में नंबर एक राज्य के रूप में स्थापित किया जा सके।
अन्य प्रमुख पहल
- सेंटर ऑफ एक्सीलेंस: कौशल विकास के लिये 197 संस्थानों में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किये जाएँगे।
- ज़िला स्तरीय सेंटर: हर ज़िले में सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) मॉडल के तहत सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किये जाएँगे, ताकि उद्यमशीलता कौशल का विकास किया जा सके।
- मुख्यमंत्री युवा कौशल सम्मान योजना के तहत 2,000 छात्रों को उद्योगों में प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसके साथ मासिक ₹10,000 का भत्ता भी प्राप्त होगा।
- हरियाणा के वर्ल्ड स्किल्स ओलंपिक्स विजेताओं को प्रत्येक को ₹10 लाख दिये जाएँगे और व्यवसाय के लिये अतिरिक्त सहायता प्राप्त होगी, जबकि जो व्यवसाय नहीं करेंगे उन्हें कौशल प्रशिक्षक के रूप में नियुक्त किया जाएगा।
- कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने एग्री बिज़नेस इनक्यूबेशन सेंटर, CCSHAU, हिसार के 22 स्टार्टअप्स को 1.14 करोड़ रुपए से अधिक का अनुदान प्रदान किया।
- प्रतिभाशाली युवाओं की पहचान और प्रशिक्षण के लिये ओपन स्किल प्रतियोगिताएँ प्रतिवर्ष ज़िला और राज्य स्तर पर आयोजित की जाएँगी।
विश्व उद्यमिता दिवस
- प्रत्येक वर्ष 21 अगस्त को विश्व उद्यमिता दिवस (World Entrepreneurship Day) उन दूरदर्शियों को सम्मानित करता है जो विचारों को उद्यमों में बदलते हैं, नवाचार को प्रोत्साहन प्रदान करते हैं, रोज़गार सृजित करते हैं और अर्थव्यवस्थाओं का निर्माण करते हैं।
- यह साहस (courage), रचनात्मकता (creativity) और समुत्थानशीलता (resilience) का वैश्विक उत्सव है, जो उद्यमिता की सभी रूपों को परिभाषित करता है।