राज्यपाल ने किया अमृत वाटिका का उद्घाटन | 12 Sep 2023

चर्चा में क्यों?

11 सितंबर, 2023 को राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने बीकानेर ज़िले में स्थित महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में ‘हमारी शिक्षा प्रणाली में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को स्वीकृत करने की संभावनाएँ और चुनौतियाँ’विषयक राष्ट्रीय सेमिनार के समापन पर अमृत वाटिका का लोकार्पण किया। 

प्रमुख बिंदु 

  • महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय द्वारा अमृत महोत्सव के तहत अमृत वाटिका तैयार की गई है तथा इसके पौधों के साथ बीकानेर संभाग के शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के शिला फलक लगाकर पौधों का नामकरण शहीदों और सेनानियों के नाम पर किया गया है। यह युवाओं के लिये प्रेरणादायक होगा।  
  • अमृत वाटिका में संभाग के 137 शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर पौधों का नामकरण किया गया है। इसमें बीकानेर ज़िले के 22, चूरू ज़िले के 90, श्रीगंगानगर ज़िले के 12 तथा हनुमानगढ़ ज़िले के 13 शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के नाम सम्मिलित हैं।