राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने गुरुग्राम में भारत अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक केंद्र का किया शिलान्यास | 31 Jul 2023

चर्चा में क्यों?

  • 29 जुलाई, 2023 को हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने गुरुग्राम में इंटरनेशनल दिव्य परिवार सोसाइटी एवं चाणक्य वार्ता परिवार द्वारा स्थापित होने वाले भारत अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक केंद्र का शिलान्यास व त्रिदिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव का उद्घाटन किया।

प्रमुख बिंदु

  • इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश में साहित्य, कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिये अनेकों कारगर कदम उठाए हैं।
  • हरियाणा सरकार साहित्य, कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिये नगर निगम गुरुग्राम के माध्यम से सेक्टर-53 में 209 करोड़ रुपए की लागत से पाँच एकड़ ज़मीन पर कला एवं सांस्कृतिक केंद्र का निर्माण करवाने जा रही है, जो कि राज्य की महान एवं प्राचीन संस्कृति को संजोए रखने की दिशा में एक सफल प्रयास है।
  • राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के सपने को साकार करने की दिशा में इस सांस्कृतिक केंद्र का शिलान्यास करना एक ऐतिहासिक कदम है। इस योजना में हरियाणा प्रदेश भी अपनी भूमिका निभा रहा है।
  • इस योजना में हरियाणा का सहभागी राज्य तेलंगाना है। इसलिये हरियाणा व तेलंगाना प्रदेश के कलाकार अपनी-अपनी महान संस्कृति एवं लोक कलाएँ एक-दूसरे को सिखा रहे हैं।
  • इस अवसर पर राज्यपाल ने कार्यक्रम में हरियाणा की साहित्य, लोक कला तथा सांस्कृतिक क्षेत्र से जुड़ी विभूतियों के साक्षात्कार पर आधारित ओपी पाल की पुस्तक ‘प्रतिबिंब’ का विमोचन करने के साथ-साथ साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले साहित्यकारों को सम्मानित भी किया।