एशियाई निशानेबाज़ी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक | 20 Aug 2025

चर्चा में क्यों?

हरियाणा के पलवल निवासी कपिल बैंसला ने कज़ाख़िस्तान में आयोजित 16वीं एशियाई निशानेबाज़ी चैंपियनशिप में भारत के लिये पहला स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया।

  • उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष जूनियर फाइनल में शीर्ष स्थान हासिल कर हरियाणा और पूरे देश को गौरवान्वित किया।

मुख्य बिंदु

  • आयोजन विवरण:
    • राइफल, पिस्टल और शॉटगन स्पर्द्धाओं वाली 16वीं एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप 16 से 30 अगस्त 2025 तक कज़ाख़िस्तान के श्यामकेंट में आयोजित की जा रही है।
    • इस कार्यक्रम का आयोजन कज़ाख़िस्तान स्पोर्ट्स शूटिंग फेडरेशन द्वारा किया जा रहा है और कुवैत स्थित एशियाई शूटिंग परिसंघ (ASC) द्वारा इसे मंजूरी दी गई है।
    • प्रतियोगिता का संचालन अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज़ी खेल महासंघ (ISSF) द्वारा किया जा रहा है।
    • कुल 27 देशों के 800 से अधिक एथलीटों ने इसमें हिस्सा लिया है। भारत का दल सबसे बड़ा है, जिसमें 164 निशानेबाज़ शामिल हैं।
  • भारत का प्रदर्शन
    • 1 स्वर्ण पदक: कपिल बैंसला - पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल जूनियर स्पर्द्धा में स्वर्ण।
    • 2 रजत पदक: पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम - रजत (अनमोल जैन, सौरभ चौधरी, आदित्य मालरा)।
    • 2 कांस्य पदक:
      • महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम - कांस्य (मनु भाकर, सुरुचि सिंह, पलक गुलिया)।
      • मनु भाकर - महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में व्यक्तिगत कांस्य।