विदेश मंत्रालय और हरियाणा सरकार द्वारा संयुक्त रूप से की गई ‘विदेश संपर्क कार्यक्रम’ की मेजबानी | 27 May 2023

चर्चा में क्यों?

25 मई, 2023 को हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल और विदेश मंत्रालय के सचिव (कॉन्सुलर, पासपोर्ट एवं वीजा, सीपीवी व प्रवासी भारतीय मामले, ओआईए), डॉ. औसाफ सईद की सह-अध्यक्षता में हरियाणा सरकार के विदेश सहयोग विभाग और भारत सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से राज्य के पंचकूला ज़िले में ‘विदेश संपर्क कार्यक्रम’ की मेजबानी की गई।

प्रमुख बिंदु

  • यह कार्यक्रम विदेश मंत्रालय की एक अहम पहल है, जिसका उद्देश्य प्रवासी भारतीयों के साथ संबंधों को और प्रगाढ़ करना और उनसे संबंधित मुद्दों के समाधान हेतु राज्य सरकारों के साथ साझेदारी बनाना है।
  • विदेश मंत्रालय द्वारा इस कार्यक्रम के माध्यम से कॉन्सुलर और पासपोर्ट सेवाओं, प्रवासी भारतीयों के साथ संबंधों को बढ़ावा देने तथा उनके कल्याण और संरक्षण हेतु मंत्रालय द्वारा शुरू किये गए कार्यक्रमों, योजनाओं और पहलों के बारे में हितधारकों और हरियाणा सरकार के अधिकारियों को अवगत करवाया गया।
  • इस कार्यक्रम में हरियाणा सरकार व विदेश मंत्रालय द्वारा इन क्षेत्रों से संबंधित मुद्दों तथा समस्याओं के समाधान के लिये पारस्परिक सहयोग को और अधिक मज़बूत करने हेतु विचार-मंथन किया गया
  • कार्यक्रम में मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बताया कि राज्य सरकार विदेशों में रहने वाले हरियाणा के मूल निवासियों की शिकायतों को दूर करने और उनके हितों की रक्षा के लिये स्पेशल ‘नॉन-रेजिडेंट इंडियन (एनआरआई) सेल’ गठित करेगी।
  • विदित है कि वर्ष 2017 के बाद से तेलंगाना, महाराष्ट्र, केरल, गुजरात, मध्य प्रदेश और कर्नाटक की राज्य सरकारों के साथ छह आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किये गए हैं।
  • उल्लेखनीय है कि विदेश सहयोग विभाग ने हरियाणा के युवाओं को विदेशों में रोज़गार के अवसर प्रदान करने के लिये हरियाणा ओवरसीज प्लेसमेंट सेल का गठन किया है।