अलवर में होगा फूड पार्क का निर्माण | 24 Sep 2022

चर्चा में क्यों

23 सितंबर, 2022 को राजस्थान के कृषि विपणन राज्य मंत्री मुरारी लाल मीणा ने विधानसभा में बताया कि अलवर ज़िले में सर्वे करवाकर ज़मीन उपलब्ध होने पर फूड पार्क का निर्माण किया जाएगा। 

प्रमुख बिंदु

  • मुरारी लाल मीणा ने बताया कि अलवर ज़िले में रीको द्वारा वर्ष 2006-07 से मत्स्य औद्योगिक क्षेत्र में एग्रो फूड पार्क संचालित है तथा राज्य सरकार द्वारा अब सभी ज़िलों में फूड पार्क का निर्माण करवाया जाएगा तथा 21 ज़िलों में फूड पार्क बनाने की घोषणा हो चुकी है।  
  • उन्होंने बताया कि बजट वर्ष 2021-22 में कृषि जिंसों एवं उनके प्रोसेस्ड उत्पादों के व्यवसाय व निर्यात को बढ़ावा देने के लिये आगामी तीन वर्षों में प्रत्येक ज़िले में चरणबद्ध रूप से मिनी फूड पार्क स्थापित करने की घोषणा की गई है।
  • मंत्री मीणा ने बताया कि अलवर ज़िले में मिनी फूड पार्क का संचालन राज्य सरकार के वित्तीय संसाधनों पर निर्भर करेगा।