उज्जैन व्यापार मेले का प्रथम संस्करण | 10 Apr 2024

चर्चा में क्यों?

हाल ही में उज्जैन व्यापार मेले का पहला संस्करण संपन्न हुआ, जिसमें एक महीने में 23,700 से अधिक वाहन बेचे गए, जिससे 1,200 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार हुआ।

मुख्य बिंदु:

  • उज्जैन क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) के अनुसार, 40 दिनों तक चले उज्जैन व्यापार मेले में बेचे गए वाहनों पर कर छूट और राजस्व 125 करोड़ रुपए से अधिक रहा।
    • यह फरवरी 2024 में संपन्न ग्वालियर मेले में दी गई कर छूट से 20% अधिक है।
  • राज्य सरकार ने उज्जैन विक्रम व्यापार मेले में गैर-परिवहन वाहनों और हल्के परिवहन वाहनों की बिक्री पर आजीवन मोटर वाहन कर की दर में 50% की छूट की पेशकश की थी।
    •  गैर-परिवहन हल्के मोटर वाहन कार की तरह निजी उपयोग के लिये होते हैं, जबकि हल्के परिवहन मोटर वाहनों का उपयोग यात्रियों और सामान ले जाने के लिये किया जाता है।