डालमिया भारत सीमेंट संयंत्र का विस्तारीकरण | 07 Dec 2021

चर्चा में क्यों?

6 दिसंबर, 2021 को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बोकारो के बालीडीह में डालमिया भारत सीमेंट संयंत्र की दूसरी इकाई (यूनिट- 2) का शिलान्यास किया।

प्रमुख बिंदु

  • राज्य सरकार ने बोकारो ज़िले के बालीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में डालमिया भारत सीमेंट संयंत्र विस्तारीकरण परियोजना के लिये 16 एकड़ ज़मीन उपलब्ध कराई है ।
  • यहाँ पहले से स्थापित डालमिया भारत सीमेंट संयंत्र की उत्पादन क्षमता 3.7 मिलियन टन प्रति वर्ष है। नई इकाई के चालू होने पर वार्षिक उत्पादन क्षमता बढ़कर 6.2 मिलियन टन हो जाएगी। इसके लिये कंपनी 567 करोड़ रुपए का निवेश करेगी।  
  • राज्य सरकार की इस पहल से औद्योगिक विकास को मुकाम मिला है, नए संयंत्र से सैकड़ों लोगों को रोज़गार मिलेगा
  • गौरतलब है कि झारखंड औद्योगिक एवं निवेश प्रोत्साहन नीति- 2021 के तहत इस वर्ष अगस्त में नई दिल्ली में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उपस्थिति में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट में डालमिया सीमेंट भारत लिमिटेड और उद्योग विभाग के बीच सीमेंट संयंत्र की स्थापना के लिये एमओयू हुआ था।