एक पेड़ माँ के नाम 2.0 अभियान | 16 Jun 2025

चर्चा में क्यों?

'एक पेड़ माँ के नाम 2.0' अभियान के तहत, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने उत्तर प्रदेश के बागपत में दिल्ली-देहरादून कॉरिडोर पर 40,000 पेड़ लगाने के लिये वृक्षारोपण अभियान शुरू किया।

मुख्य बिंदु

'एक पेड़ माँ के नाम 2.0' का राष्ट्रव्यापी प्रभाव:

  • 'एक पेड़ माँ के नाम 2.0' पहल के अंतर्गत NHAI अब तक देशभर में राष्ट्रीय राजमार्गों पर 5.12 लाख से अधिक पेड़ लगा चुका है।
    • इस पहल के दूसरे चरण का शुभारंभ प्रधानमंत्री द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून, 2025 को किया गया।
    • इसका उद्देश्य है माताओं के नाम पर वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करके उन्हें सम्मानित करना तथा पर्यावरण संरक्षण को मातृत्व के प्रति श्रद्धांजलि के साथ जोड़ना, जो यह दर्शाता है कि माताएँ भी पेड़ों की भाँति जीवन का पोषण और संरक्षण करती हैं
  • अभियान का लक्ष्य है:
    • राजमार्गों के किनारे वृक्षारोपण की पूर्ण संतृप्ति
    • सरकारी निकायों, स्थानीय प्राधिकरणों तथा समुदायों सहित अनेक हितधारकों की भागीदारी
    • हरित, लचीले और टिकाऊ राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क का निर्माण
  • भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI):
    • NHAI की स्थापना NHAI अधिनियम, 1988 के तहत सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) के प्रशासनिक नियंत्रण में की गई थी।
    • उद्देश्य: इसे राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना (NHDP) सहित विकास, रखरखाव और प्रबंधन हेतु अन्य लघु परियोजनाएँ सौंपी गई हैं। 
      • वर्ष 1998 में शुरू की गई NHDP भारत में प्रमुख राजमार्गों को उच्चतर स्तर तक उन्नत, पुनर्वासित और चौड़ा करने की एक परियोजना है।
      • विजन: राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क के प्रावधान और रखरखाव के लिये वैश्विक मानकों के अनुरूप राष्ट्र की आवश्यकताओं को पूरा करना  तथा उपयोगकर्त्ताओं की अपेक्षाओं को सबसे समयबद्ध और लागत-प्रभावी तरीके से पूरा करना एवं
        लोगों की आर्थिक भलाई व जीवन की गुणवत्ता को बढ़ावा देना