मध्य प्रदेश के राज्यपाल ने राजस्थान डीआईपीआर को दिया इफेक्टिव गवर्नमेंट कम्यूनिकेशन अवार्ड | 28 Dec 2022

चर्चा में क्यों?

27 दिसंबर, 2022 को मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने राजस्थान सरकार द्वारा डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन एवं लाभार्थियों तक पहुँचाने के लिये इफेक्टिव गवर्नमेंट कम्यूनिकेशन अवार्ड प्रदान किया।

प्रमुख बिंदु 

  • राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अतिरिक्त निदेशक अरुण जोशी ने पीआरएसआई द्वारा भोपाल में आयोजित 44वें वार्षिक अधिवेशन में यह पुरस्कार ग्रहण किया।
  • उल्लेखनीय है कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा सभी 33 ज़िलों मे वाट्सएप ग्रुप बनाने के साथ ही राज्य की सभी ग्राम पंचायतों एवं वार्ड स्तर पर वाट्सएप ग्रुप बनाकर लगभग 20 लाख लोगों को जोड़ा गया है, जिन्हें प्रतिदिन मोबाइल फोन पर प्रचार-प्रसार सामग्री भिजवाई जा रही है।
  • राजकीय योजनाओं की सूचना आमजन तक पहुँचाने के उद्देश्य से विभाग द्वारा सूचना ई-बुलेटिन, सुजस वीडियो बुलेटिन तथा सुजस आवाज़ (पॉडकास्ट) जैसे नवाचार किये गए हैं, जिनसे प्रतिदिन के समाचारों, लाभार्थियों के साक्षात्कार एवं महत्त्वपूर्ण राजकीय निर्णयों की जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है।
  • इसके अतिरिक्त विभाग द्वारा सुजस मोबाइल एप भी आरंभ किया गया है जिसमें मोबाइल पर विभाग के सभी प्रेस नोट, विशेष लेख, सफलता की कहानियॉ, महत्त्वपूर्ण छायाचित्र, ई-बुलेटिन, वीडियो बुलेटिन, सुजस आवाज़ एवं कल्याणकारी योजना के लाइव कार्यक्रम प्रदर्शित किये जाते हैं, जिसे आमजन विशेषकर युवावर्ग द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।