दीक्षा डागर, यश घणघस टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना में शामिल | 14 Jan 2022

चर्चा में क्यों? 

हाल ही में केंद्रीय खेल मंत्रालय द्वारा हरियाणा की गोल्फर दीक्षा डागर और जुडोका यश घणघस को क्रमश: कोर एवं डेवलपमेंट ग्रुप में टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टीओपीएस) में शामिल किया गया है।

प्रमुख बिंदु 

  • 21 वर्षीया बायें हाथ की खिलाड़ी दीक्षा डागर हरियाणा के झज्जर की रहने वाली हैं। डागर 2017 ग्रीष्मकालीन डिफ्लिम्पिक्स में रजत पदक विजेता हैं और पिछले साल ओलंपिक खेलों में 50वें स्थान पर रहीं।
  • केंद्रीय खेल मंत्रालय मुख्य रूप से प्रत्येक राष्ट्रीय खेल महासंघ के प्रशिक्षण तथा प्रतियोगिता के वार्षिक कैलेंडर (एसीटीसी) के तहत उत्कृष्ट एथलीटों का समर्थन करता है।
  • टीओपीएस उन क्षेत्रों में एथलीटों को सहायता प्रदान करता है, जो एसीटीसी के अंतर्गत नहीं आते हैं तथा एथलीटों की अप्रत्याशित ज़रूरतों को पूरा करते हैं, क्योंकि वे ओलंपिक एवं पैरालंपिक खेलों में उत्कृष्टता प्राप्त करने की तैयारी करते हैं।
  • वहीं खेल मंत्रालय के मिशन ओलंपिक सेल (एमओसी) ने पहलवानों- बजरंग पुनिया तथा सुनील कुमार को विदेशी प्रदर्शन प्रशिक्षण के लिये वित्तीय सहायता को मंज़ूरी दे दी है।