आगरा में डिजिटल पुस्तकालय | 23 Dec 2025

चर्चा में क्यों?

उत्तर प्रदेश सरकार ग्रामीण शिक्षा में सुधार लाने और छात्रों को डिजिटल शिक्षण संसाधन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आगरा की 104 ग्राम पंचायतों में डिजिटल पुस्तकालय स्थापित कर रही है।

मुख्य बिंदु

  • कार्यान्वयन एजेंसी: इस परियोजना का कार्यान्वयन उत्तर प्रदेश के पंचायती राज विभाग द्वारा किया जा रहा है।
  • उद्देश्य: इस पहल का उद्देश्य कंप्यूटर, ई-पुस्तकों, वीडियो व्याख्यानों, क्विज़ और प्रतियोगी परीक्षा सामग्री तक पहुँच प्रदान करके ग्रामीण तथा शहरी छात्रों के बीच शैक्षिक अंतर को कम करना है।
  • अवसंरचना और संसाधन: प्रत्येक पुस्तकालय में कंप्यूटर, हाई-स्पीड इंटरनेट, ई-पुस्तकें और लगभग 20,000 डिजिटल शिक्षण संसाधन होंगे, जिनमें वीडियो व्याख्यान तथा परीक्षण सामग्री शामिल हैं।
  • वित्तीय व्यय: प्रत्येक पुस्तकालय पर लगभग 4 लाख रुपये खर्च किये जाएंगे।
  • प्रबंधन: पुस्तकालयों का प्रबंधन स्थानीय स्तर पर ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव द्वारा किया जाएगा।