देवभूमि परिवार योजना | 15 Nov 2025
चर्चा में क्यों?
उत्तराखंड सरकार ने राज्य के सभी निवासियों के लिये “देवभूमि परिवार योजना” को स्वीकृति प्रदान की।
मुख्य बिंदु
- इस योजना से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों सहित उत्तराखंड के सभी परिवारों का एक व्यापक गतिशील डेटाबेस तैयार होगा।
- प्रत्येक परिवार को एक परिवार पहचान संख्या (Family-ID) दी जाएगी, जो कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ी होगी, जिससे नागरिक और सरकार दोनों पात्रता तथा लाभों का अवलोकन कर सकेंगे।
- यह पहल हरियाणा की ‘परिवार पहचान पत्र’ योजना के अनुरूप है।
- यह डेटाबेस डुप्लिकेट लाभार्थियों की पहचान, आवेदन प्रक्रियाओं का सुव्यवस्थित प्रबंधन, कागज़ी कार्रवाई में कमी और कागज़-रहित शासन की दिशा में सहायता करेगा।
- शहरी परिवार, जिनके पास पहले परिवार रजिस्टर नहीं था, अब इस योजना के अंतर्गत शामिल किये जाएंगे।