प्रदेश के सभी 119 राजकीय महाविद्यालयों में स्थापित किये जाएंगे देवभूमि उद्यमिता केंद्र | 13 Nov 2023

चर्चा में क्यों?

11 नवंबर, 2023 को देवभूमि उद्यमिता योजना के नोडल अधिकारी एवं सहायक निदेशक, उच्च शिक्षा डॉ. दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि प्रदेश के सभी 119 राजकीय महाविद्यालयों में देवभूमि उद्यमिता केंद्र स्थापित किये जाएंगे।  

प्रमुख बिंदु  

  • डॉ. दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि योजना का उद्देश्य राज्य के विश्वविद्यालयों एवं राजकीय संस्थानों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप नवाचार एवं उद्यम का पारिस्थितिक तंत्र विकसित करना है।  
  • देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत 90 प्राध्यापकों को उद्यमिता प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। योजना के तहत छात्रों में उद्यमशील गुणों की पहचान करने के बाद उनका विकास किया जाएगा।  
  • विदित हो कि राज्य उच्च शिक्षण संस्थाओं के 22 संकाय सदस्यों ने ईडीआईआई, अहमदाबाद में पाँच नवंबर से 10 नवंबर तक प्रशिक्षण लिया है। नैनीताल, टिहरी गढ़वाल, हरिद्वार, अल्मोड़ा, चमोली, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, बागेश्वर, उत्तरकाशी, चंपावत, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग से सदस्यों ने इसमें प्रतिभाग किया।  
  • उद्यमिता केंद्रों में निम्नलिखित विषयों पर फोकस किया जाएगा- 
    • छात्रों में उद्यमशील गुणों को पहचान करना और उनका विकास करना। 
    • स्टार्ट-अप अवसर की पहचान करना। 
    • उद्यमिता पर पाठ्यक्रम विकसित करना। 
    • स्टार्ट-अप फंडिंग और वेंचर कैपिटल। 
    • उत्तराखंड में उद्यमिता के उभरते अवसर और उनके प्रोजेक्ट प्रोफाइल बनाना। 
    • एनईपी-2020 के अनुसार कौशल-विकास पाठ्यक्रम कोर्स डिजाइन करना। 
    • पुस्तकालय संसाधन और आईटी पर चर्चा।