सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने किया चीनी मिल के पिराई सत्र का शुभारंभ | 09 Nov 2021

चर्चा में क्यों?

8 नवंबर, 2021 को हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने पानीपत सहकारी चीनी मिल के 65वें पिराई सत्र का शुभारंभ किया। 

प्रमुख बिंदु 

  • इस अवसर पर सहकारिता मंत्री ने कहा कि मिल द्वारा वर्ष 2021-22 के लिये 60 लाख क्विंटल (नई व पुरानी चीनी मिल) गन्ने की पिराई का लक्ष्य रखा गया है।
  • पिछले सीजन में सरकार द्वारा गन्ने की अगेती किस्म के लिये 362 रुपए प्रति क्विंटल तथा मध्यम व पछेती किस्म के लिये 355 रुपए प्रति क्विंटल रेट निर्धारित किये गए थे, जिससे किसानों को तीन हज़ार से चार हज़ार रुपए प्रति एकड़ की अतिरिक्त आमदनी हुई थी।
  • गाँव डाहर में लगने वाली नई चीनी मिल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और इसका ट्रायल जनवरी माह में प्रस्तावित है। नई चीनी मिल के आरंभ होने से पानीपत ज़िला के किसानों को इसका बहुत फायदा होगा।