मुख्यमंत्री ने 72 करोड़ के 42 विकास कार्यों का किया शिलान्यास | 24 Jul 2023

चर्चा में क्यों?

23 जुलाई, 2023 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के गोरखनाथ क्षेत्र के भाटी विहार में अपनी विधायक निधि से मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और रामगढ़ताल रिंग रोड समेत 42 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। 

प्रमुख बिंदु  

  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गरीबों के मांगलिक समारोहों की भव्यता से आयोजन के लिये कल्याण मंडपम बनाने का ऐलान किया। ये कल्याण मंडपम सभी सुविधाओं से युक्त होंगे।  
  • मुख्यमंत्री ने नगर निगम और गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) को कल्याण मंडपम की स्थापना करने का निर्देश दिया है।  
  • शुरुआत में गोरखपुर शहर में छह अलग-अलग स्थानों पर कल्याण मंडपम बनाए जाएंगे। कल्याण मंडपम की स्थापना में एक से डेढ़ करोड़ की लागत आएगी। यहाँ शादी व मांगलिक कार्यक्रमों के लिये हॉल, रूम, गेस्ट रूम, पार्किंग, ढाई-तीन सौ लोगों की क्षमता का लॉन आदि सभी ज़रूरी सुविधाएँ होंगी।  
  • इसके अलावा मुख्यमंत्री ने गोरखपुर को अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर में पूर्वी उत्तर प्रदेश के पहले मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की स्थापना के साथ बाघागाड़ा के पास 150 एकड़ क्षेत्रफल में अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम का भी निर्माण कराया जाएगा। 
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के हर ज़िले में स्टेडियम, हर विकास खंड में मिनी स्टेडियम, ग्राम पंचायत में खेल का मैदान, गाँवों व पार्कों में ओपन जिम की स्थापना से खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।  
  • ओलंपिक, एशियाड, कॉमनवेल्थ, विश्व चैंपियनशिप में पदक विजेताओं को नकद पुरस्कार देने के साथ सरकारी नियुक्ति से भी जोड़ा जा रहा है। हाल में 500 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। पुलिस विभाग में डिप्टी एसपी से लेकर कॉन्स्टेबल तक के पदों पर खिलाड़ियों को नौकरी मिल रही है।  
  • मुख्यमंत्री ने जीडीए द्वारा कराए जाने वाले 63 बेसिक प्राथमिक विद्यालयों के कायाकल्प का उल्लेख करते हुए कहा कि जर्जर हो चुके इन स्कूलों में भवन, फ्लोरिंग, फर्नीचर, शौचालय, शुद्ध पेयजल, स्मार्ट क्लास व लाइब्रेरी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। कायाकल्प के बाद ये स्कूल कॉन्वेंट को भी फेल करते नजर आएंगे।