कौही लिफ्ट इरीगेशन योजना का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण, 2500 हेक्टेयर में सिंचाई होगी | 29 Aug 2023

चर्चा में क्यों?

28 अगस्त, 2023 को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुर्ग ज़िले के पाटन के कौही में 7 करोड़ रुपए की लागत से बनी कौही लिफ्ट इरीगेशन योजना का लोकार्पण किया। इससे 2500 हेक्टेयर में सिंचाई हो सकेगी।

प्रमुख बिंदु

  • कौही उद्वहन सिंचाई योजना से ग्राम कौही, बोरेंदा, जरवाय, केसरा, खम्हरिया, डंगनिया, तर्रीघाट, सोनपुर और सिपकोना के किसानों को सिंचाई का लाभ मिलेगा।
  • उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने अपने कौही के पहले दौरे के अवसर पर ही यहाँ की पुरानी उद्वहन सिंचाई योजना को अपडेट करने की घोषणा की थी।
  • योजनांतर्गत इंटक वेल का रेडियस, जो पहले 6 मीटर था, इसको 12 मीटर किया गया है। वहीं 150 एच.पी. के पाँच वीटी पंप स्टॉल किये गए हैं, जिससे लिफ्ट इरीगेशन की क्षमता में कई गुणा वृद्धि हुई है।
  • संपूर्ण नहर प्रणाली का लाइनिंग कार्य भी किया गया है। कौही उद्वहन सिंचाई योजना की क्षमता बढ़ने से इस क्षेत्र के सैकड़ों किसानों को राहत पहुँची है।