प्रतिवर्ष आयोजित होगा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक | 09 Jan 2023

चर्चा में क्यों?

8 जनवरी, 2022 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर के बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए घोषणा की कि छत्तीसगढ़ में पारंपरिक खेलों को पुनर्जीवित करने के लिये हर साल सितंबर-अक्टूबर में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया जाएगा।

प्रमुख बिंदु 

  • इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने क्लस्टर, ब्लॉक, ज़िला, मंडल और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों के लिये नकद पुरस्कारों की भी घोषणा की।
  • मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि पारंपरिक खेलों का प्रदेश की संस्कृति में विशेष स्थान है। पारंपरिक खेलों के युग को वापस लाने और इन खेलों को फलने-फूलने का माहौल बनाने के लिये छत्तीसगढ़िया ओलंपिक शुरू किया गया है।
  • समारोह को संबोधित करते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव, खेल और युवा कल्याण विभाग, रेणु जी पिल्लई ने कहा कि इस आयोजन में लगभग 1,900 प्रतिभागियों ने भाग लिया। फाइनल 10 जनवरी तक रायपुर में होगा।
  • इन खेलों में बच्चों से लेकर बड़ों, महिलाओं और युवाओं तक सभी आयु वर्ग के लोगों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। ओलंपिक में ग्रामीण क्षेत्रों से 25 लाख से अधिक और शहरी क्षेत्रों से 1.30 लाख से अधिक लोगों ने भाग लिया।