चैंपियन ऑफ चेंज डेल्टा रैंकिग | 10 May 2023

चर्चा में क्यों?

9 मई, 2023 को ‘नीति आयोग’द्वारा मार्च 2023 के लिये देश के 112 आकांक्षी ज़िलों की ‘चैंपियन ऑफ चेंज डेल्टा रैंकिग’जारी की गई। इस रैंकिग के ‘टॉप फाइव’में शामिल सभी ज़िले ‘झारखंड’से हैं।

प्रमुख बिंदु

  • ओवर ऑल रैंकिग में ज़िलों का स्थान इस प्रकार है-
    • प्रथम स्थान - साहिबगंज
    • दूसरा स्थान - रामगढ़
    • तीसरा स्थान - गोड्डा
    • चौथा स्थान - हज़ारीबाग
    • पाँचवां स्थान - पश्चिम सिंहभूम
  • इस ज़िलों में विकास योजनाओं के संदर्भ में बेहतर काम किया गया है।
  • चैंपियन ऑफ डेल्टा रैंकिंग तय करने के संदर्भ में नीति आयोग ने पाँच व्यापक पैरामीटर तय किये हैं, जो इस प्रकार हैं-
    • स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में अच्छा काम करने हेतु 30 प्रतिशत अंक
    • शिक्षा के संदर्भ में अच्छा काम करने हेतु 30 प्रतिशत अंक 
    • कृषि एवं जल संसाधन के संदर्भ में अच्छा काम करने हेतु 20 प्रतिशत अंक
    • वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास के संदर्भ में अच्छा काम करते हेतु 10 प्रतिशत अंक
    • इंप्रास्ट्रक्चर के संदर्भ में अच्छा काम करने हेतु 10 प्रतिशत अंक दिये जाते हैं।
  • उपर्युक्त पैरामीटर के संदर्भ में मिले अंकों के आधार पर रैंकिंग का निर्धारण किया जाता है।
  • आकांक्षी ज़िलों को सामाजिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़े ज़िलों की पहचान करके उनके विकास में मदद करना है, जिससे कि, वे भी विकास के पैमाने पर अन्य ज़िलों के बराबर या समकक्ष आ सके।