CAQM द्वारा धूल नियंत्रण मानकों के अनुपालन की जाँच हेतु फरीदाबाद की सड़कों का निरीक्षण | 15 Jan 2026

चर्चा में क्यों?

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने हरियाणा के फरीदाबाद में 127 सड़क खंडों का उच्च-स्तरीय निरीक्षण किया, ताकि धूल नियंत्रण उपायों की निगरानी की जा सके।

मुख्य बिंदु:

  • प्रदूषण रोकथाम: यह ऑपरेशन क्लीन एयर का हिस्सा है, जो ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के तहत NCR क्षेत्र में वायु प्रदूषण से निपटने के लिये चलाया जा रहा है।
  • उल्लंघन: निरीक्षण में उच्च दृश्य धूल, निर्माण अपशिष्ट का संचय, कच्ची सड़कें और मैकेनिकल स्वीपर या वाटर स्प्रिंकलर (पानी के छिड़काव यंत्रों) का उपयोग न करने का पता चला।
    • सड़क पर धूल: यह PM2.5 और PM10 स्तरों में महत्त्वपूर्ण योगदान देती है तथा GRAP उच्च प्रदूषण वाले महीनों में मैकेनिकल स्वीपिंग और वाटर स्प्रिंकलर करने का निर्देश देता है।
  • निर्देश: CAQM ने स्थानीय वायु गुणवत्ता गिरावट को रोकने के लिये GRAP के तहत तुरंत सुधारात्मक कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
  • CAQM: यह वर्ष 2021 में स्थापित एक वैधानिक निकाय है, जो NCR और आस-पास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन का समन्वय करता है।

और पढ़ें: ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान, CAQM