बस्तर ओलंपिक को 'खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स' के रूप में राष्ट्रीय मान्यता | 02 Aug 2025

चर्चा में क्यों?

छत्तीसगढ़ में खेल और स्वास्थ्य क्षेत्रों से संबंधित दो महत्त्वपूर्ण घोषणाएँ की गई हैं। बस्तर ओलंपिक को अब आधिकारिक रूप से ‘खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स के रूप में मान्यता प्रदान की गई है, जिससे इसे राष्ट्रीय स्तर का दर्जा प्राप्त हो गया है।

मुख्य बिंदु

  • आदिवासी खेलों को प्रोत्साहन
    • खेलो इंडिया योजना में “ग्रामीण और पारंपरिक/जनजातीय खेलों को बढ़ावा देने” के लिये एक समर्पित घटक शामिल है।
    • इस घटक के अंतर्गत अब तक मल्लखंभ, कलारीपयट्टू, गतका, थांग-ता, योगासन और सिलंबम जैसे पारंपरिक खेलों को बढ़ावा दिया गया है।
  • खेलो इंडिया योजना
  • इस योजना की शुरुआत वर्ष 2016–17 में भारत में खेलों में जन सहभागिता एवं श्रेष्ठता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से की गई थी। 
  • इस योजना को वर्ष 2025–26 तक विस्तारित किया गया है, जिसके लिये 3,790.50 करोड़ रुपए का वित्तीय परिव्यय निर्धारित किया गया है।
  • यह योजना देशभर में खेल अवसंरचना के विकास, प्रतियोगिताओं के आयोजन, प्रतिभा की पहचान तथा खेल अकादमियों को सहयोग प्रदान करने पर विशेष ध्यान केंद्रित करती है।
  • यह योजना महिलाओं, विकलांगजन तथा पारंपरिक/आदिवासी खेलों के माध्यम से समावेशिता को भी बढ़ावा देती है। इसकी प्रमुख घटकों में शामिल हैं:
  • फिट इंडिया मूवमेंट
    • खेल मैदानों एवं कोचिंग प्रणाली का विकास
    • स्कूली बच्चों के लिये राष्ट्रीय शारीरिक दक्षता अभियान