बंशीधर भगत प्रोटेम स्पीकर नियुक्त | 15 Mar 2022

चर्चा में क्यों?

  • 14 मार्च, 2022 को उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने चौथी विधानसभा को भंग कर नवनिर्वाचित विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत को पांचवी निर्वाचित विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया।

प्रमुख बिंदु

  • राज्यपाल ने संविधान के अनुच्देद 180 (1) के तहत बंशीधर भगत को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है।
  • प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत नई विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे तथा सदन के निर्वाचित सदस्यों में से एक नए अध्यक्ष के चुने जाने तक अध्यक्ष के पद पर बने रहेंगे।
  • उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता बंशीधर भगत कालाढूंगी से विधायक निर्वाचित हुए हैं तथा सातवीं बार विधायक बने हैं।
  • बंशीधर भगत राज्य के छठे प्रोटेम स्पीकर होंगे। ये पहली बार 1991 में अविभाजित उत्तर प्रदेश विधानसभा में नैनीताल से विधायक बने थे।
  • बंशीधर भगत ने उत्तर प्रदेश सरकार में खाद्य व रसद राज्यमंत्री, पर्वतीय विकास मंत्री तथा वन राज्य मंत्री का कार्यभार संभाला था।