अंबिकापुर को मिली इंडोर स्टेडियम और डिजिटल लाइब्रेरी की सौगात | 23 Aug 2023

चर्चा में क्यों?

  • 22 अगस्त, 2023 को अंबिकापुर के पीजी कॉलेज हॉकी स्टेडियम में युवाओं के साथ भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर की तरह अंबिकापुर में भी खेलप्रेमियों के लिये 100 करोड़ रुपए की लागत से इंडोर स्टेडियम बनाने की घोषणा के साथ ही कई अन्य महत्त्वपूर्ण घोषणाएँ की।

प्रमुख बिंदु

  • इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केआर टेक्निकल कॉलेज की दिव्यांग छात्रा तमन्ना सिंह की मांग पर मूक-बधिर बच्चों के लिये राज्यस्तर पर एक रेजिडेंशियल कॉलेज आरंभ करने की घोषणा भी की। अब तक ऐसे बच्चों के लिये केवल स्कूल की ही सुविधा है।
  • भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा की गईं घोषणाएँ-
  • संभागीय मुख्यालय अंबिकापुर में विशाल इंडोर स्टेडियम बनाया जाएगा, जो रायपुर के इंडोर स्टेडियम की तरह होगा। इसके लिये 100 करोड़ रुपए प्रदान करने की घोषणा की गई है।
  • राजधानी रायपुर के नालंदा परिसर की तरह अंबिकापुर में डिजिटल लाइब्रेरी की घोषणा की।
  • सरगुजा संभाग के सभी ज़िलों में शासकीय बीएड कॉलेज खोले जाएंगे।
  • ज़िला मुख्यालय सूरजपुर में युसु खेल अकादमी खोले जाने की घोषणा की।
  • मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर ज़िले में लॉ कॉलेज की घोषणा की।
    ambikapur1ampbikapur2ambikapur3ambikapur4ambikapur5