अकासा एयर IATA में पाँचवीं भारतीय सदस्य के तौर पर शामिल | 13 Jan 2026
चर्चा में क्यों?
हाल ही में अकासा एयर ने आधिकारिक रूप से इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) की सदस्यता प्राप्त की।
मुख्य बिंदु:
- पूर्वापेक्षा: इस एयरलाइन ने दिसंबर 2025 में अनिवार्य IATA ऑपरेशनल सेफ्टी ऑडिट (IOSA) को सफलतापूर्वक पूरा किया, जो एयरलाइनों के लिये एक सख्त, अंतर्राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त सुरक्षा और परिचालन मानक है।
- समान समूह: अकासा एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, इंडिगो और स्पाइसजेट के साथ केवल भारतीय IATA सदस्यों में शामिल हुई।
- लाभ: सदस्यता से वैश्विक विश्वसनीयता, डिजिटल परिवर्तन में भागीदारी और भविष्य में इंटरलाइन/कोडशेयर व्यवस्था की सुविधा मिलती है।
- स्केल: वर्ष 2022 में लॉन्च के बाद अकासा ने 31 बोइंग 737 मैक्स विमानों के बेड़े के साथ 23 मिलियन से अधिक यात्रियों की सेवा की है।
- IATA पहुँच: यह लगभग 360 एयरलाइनों का प्रतिनिधित्व करता है, जो वैश्विक हवाई यातायात का 80% हिस्सा हैं।
- आर्थिक प्रभाव: भारत में विमानन क्षेत्र 7.7 मिलियन नौकरियों का समर्थन करता है और GDP में लगभग $53.6 बिलियन का योगदान देता है।