मंदिरों में AI-आधारित स्मार्ट निगरानी प्रणाली | 17 Nov 2025

चर्चा में क्यों? 

उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने घोषणा की है कि सुरक्षा को सुदृढ़ करने और श्रद्धालुओं के अनुभव में सुधार के लिये तीन धार्मिक स्थलों पर AI-आधारित स्मार्ट निगरानी प्रणालियाँ स्थापित की जाएँगी। 

मुख्य बिंदु 

  • पहल: परिचय  
  • AI निगरानी प्रणाली की प्रमुख विशेषताएँ: 
    • AI-संचालित कैमरे वास्तविक समय में आगंतुकों की संख्या की निगरानी करेंगे, भीड़ की घनत्व का विश्लेषण करेंगे और पीक आवर्स या आपात स्थितियों में अलर्ट जारी करेंगे। 
    • सिस्टम फेशियल रिकग्निशन, व्यवहार विश्लेषण और आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रोटोकॉल का उपयोग करके आगंतुकों की गतिविधियों को ट्रैक करेगा तथा किसी भी असामान्य या संदिग्ध गतिविधि का पता लगाएगा। 
    • यह मंदिर प्रशासन को स्वच्छता बनाए रखने, मूलभूत सुविधाएँ सुधारने और आगंतुकों की सुचारु आवाजाही सुनिश्चित करने में भी सहायता करेगा। 

Artificial Intelligence (AI)