छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ मलखंब डांस ग्रुप ने जीता इंडियाज गॉट टैलेंट 10 का ख़िताब | 10 Nov 2023

चर्चा में क्यों?

हाल ही में छत्तीसगढ़ के सबसे पिछड़े इलाके में शुमार अबूझमाड के मलखंब अकादमी ने भारत के सबसे बड़े टैलेंट रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’के सीजन 10 का खिताब जीत लिया। 

प्रमुख बिंदु  

  • इंडियाज गॉट टैलेंट के विनर के रूप में अबूझमाड मलखंब अकादमी को ट्रॉफी के साथ इनाम के तौर पर 20 लाख रुपए नकद और मारुति सुजुकी अर्टिगा भी पुरस्कार के रूप में दिया गया है।  
  • लोकप्रिय रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन में रैपर और सिंगर बादशाह, किरण खेर और शिल्पा शेट्टी ने जजेस की कुर्सी संभाली। रियलिटी शो का आयोजन अर्जुन बिजलानी द्वारा किया जाता है।  
  • छह फाइनलिस्टों- अबूझमाड़ मलखंब अकादमी, जीरो डिग्री क्रू, नागालैंड महिला बैंड, गोल्डन गर्ल्स द ए. आर. टी. (द आर्ट) और रागा फ्यूजन में से अबूझमाड़ मलखंभ अकादमी ने ट्राफी पर कब्जा जमाया। 
  • इंडियाज गॉट टैलेंट’के सीजन 10 का खिताब जीतने के बाद अबूझमाड़ मलखंब अकादमी की टीम छत्तीसगढ़ पहुँची। अब ये अमेरिका गॉट टैलेंट पर प्रस्तुति देने और इसे जीतने की तैयारी में लग गए हैं।