आपणी बस-राजस्थान रोडवेज पहल | 06 Oct 2025

चर्चा में क्यों?

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 5 अक्तूबर, 2025 को ‘आपणी बस–राजस्थान रोडवेज’ पहल का उद्घाटन किया, जो राजस्थान में ग्रामीण परिवहन संपर्क और यात्री सुविधाओं में सुधार की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण प्रयास है।

मुख्य बिंदु

  • परिचय: 
    • यह पहल राज्य बजट की उस प्रतिबद्धता का हिस्सा है, जिसके अंतर्गत परिवहन अवसंरचना को विशेष रूप से ग्रामीण एवं अर्द्ध-शहरी क्षेत्रों में मज़बूत बनाया जा रहा है।
    • इससे पहले, इन मार्गों को ‘सार्वजनिक परिवहन सेवा’ के तहत संचालित किया जाता था, जिसे अब अधिक दृश्यता और एकीकरण के लिये ‘आपणी बस–राजस्थान रोडवेज’ के रूप में पुनः ब्रांड किया गया है।
    • इन बसों का संचालन राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) की देखरेख में निजी संचालकों द्वारा किया जाएगा, जिससे व्यावसायिक सेवा-प्रदाय एवं रखरखाव मानकों का पालन सुनिश्चित हो सके।
  • विस्तार: 
    • यह सेवा ग्रामीण और छोटे शहरों के लिये शुलभ, सुरक्षित तथा विश्वसनीय परिवहन सुनिश्चित करते हुए सशक्त ग्रामीण कनेक्टिविटी को मज़बूत करने के लिये 169 ग्राम पंचायतों में संचालित होगी।
  • परिचालन ढाँचा: 
    • यह मॉडल राजस्व-साझेदारी व्यवस्था पर आधारित है, जिसके अंतर्गत निजी संचालक राजस्थान राज्य सड़क परिवहन निगम (RSRTC ) को 5–7 रुपये प्रति किमी का भुगतान करते हैं, जबकि यात्रियों से 1.5 रुपये प्रति किमी का निश्चित किराया लिया जाता है।
    • महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और सरकारी प्रायोजित लाभार्थियों के लिये मुफ्त यात्रा रियायतें पूर्ववत जारी रहेंगी।
    • सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित बनाए रखने के लिये सभी बसों में GPS, पैनिक बटन तथा रीयल-टाइम ट्रैकिंग सिस्टम जैसी सुविधाएँ उपलब्ध कराई गईं हैं।
  • महत्त्व: 
    • यह पहल ग्रामीण संपर्क को सुदृढ़ बनाते हुए स्वास्थ्य, शिक्षा और बाज़ारों तक पहुँच में सुधार करती है, स्थानीय रोज़गार सृजन को बढ़ावा देती है, डिजिटल सुशासन को स्मार्ट ट्रैकिंग प्रणाली के माध्यम से जोड़ती है तथा बेहतर सुरक्षा एवं खानपान-सुविधाओं के माध्यम से यात्रियों के विश्वाससुविधा स्तर को बढ़ाती है।

h