मुख्यमंत्री ने मेदिनीनगर में ‘आपकी योजना-आपकी सरकार- आपके द्वार’ कार्यक्रम में 57 योजनाओं का किया उद्घाटन- शिलान्यास | 05 Nov 2022

चर्चा में क्यों?

4 नवंबर 2022 को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मेदिनीनगर के पुलिस लाइन स्टेडियम में ‘आपकी योजना-आपकी सरकार- आपके द्वार’कार्यक्रम में 23,483.5 लाख रुपए की लागत से 57 योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया।

प्रमुख बिंदु

  • पुलिस लाइन स्टेडियम में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए थे, जहाँ पदाधिकारियों द्वारा लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराने के साथ उन्हें लाभान्वित भी कराया गया।
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’तहत पदाधिकारी सीधे लोगों के घर तक सरकार की योजनाओं को पहुँचाने का काम कर रहे हैं।
  • मुख्यमंत्री ने इस मौके पर 9,234.428 लाख रुपए की लागत से विभिन्न पथों का निर्माण, सरोवर निर्माण एवं मरम्मत, तेतराई निर्माण, स्वास्थ्य केंद्र, चेक डैम, शवदाह गृह, चापाकल एवं शेड निर्माण, ग्रामीण जलापूर्ति योजना एवं भवन निर्माण जैसी 33 महत्त्वपूर्ण योजनाओं का उद्घाटन किया।
  • वहीं मुख्यमंत्री ने कुल 14,249.072 लाख रुपए की लागत के 24 योजनाओं की आधारशिला रखी, जिसमें रानीताल जलाशय योजना के पुनरुद्धार एवं मुख्य नहरों की लाइनिंग का कार्य, व्यावसायिक इकाई का निर्माण, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सदर अस्पताल, पलामू अंतर्गत 100 बेड का भवन निर्माण, पर्यटकीय विकास कार्य, पुल निर्माण, सामुदायिक भवन, वार्ड विकास केंद्र का निर्माण, आवास, जलापूर्ति योजना, विभिन्न सड़कों की मरम्मत एवं निर्माण, पार्क का सौंदर्यीकरण, पेवर ब्लॉक एवं नाली निर्माण जैसी कई जन-कल्याणकारी योजना शामिल हैं।
  • इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कुल 25 लाभुकों के बीच कुल 1,688.940 लाख रुपए की राशि का वितरण किया, जिसमें सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की बच्चियों के बीच छात्रवृत्ति, पेंशन, रोज़गार सृजन, सहायता राशि, कृषि यंत्र, भूमि पटेा, डेयरी के लिये गाय जैसी लोगों को स्वावलंबी बनाने की योजनाएँ शामिल हैं।