वीपीकेएएस में 47वाँ कृषि विज्ञान मेले का आयोजन | 20 Oct 2023

चर्चा में क्यों?

19 अक्तूबर, 2023 को अल्मोड़ा के विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (वीपीकेएएस) में 47वाँ कृषि विज्ञान मेले का आयोजन हुआ। कृषि विज्ञान मेले का उद्घाटन सांसद अजय टम्टा ने किया।

प्रमुख बिंदु

  • ‘श्री अन्न अपनाएँ पोषण सुरक्षा बढ़ाएँ’थीम पर इस मेले का आयोजन किया गया।
  • सांसद अजय टम्टा ने कहा कि संस्थान ने शोध कार्यों विशेषरूप से मृदा परीक्षण, रोग-कीट नियंत्रण, फसल उत्पादन, सफेद मंडुवा उत्पादन के साथ ही प्रसंस्करण, तकनीकी विकास के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त की है। उन्होंने उत्पादित बीज व तकनीकी भारत के 24 राज्यों में पहुँचाने की प्रशंसा की।
  • जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर के निदेशक डॉ. जय प्रकाश जायसवाल ने संस्थान की प्रजाति एवं लघु यंत्रों के विकास के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए इसके महत्त्व को बताया।
  • इस अवसर पर वीएल पालीटनल के निर्माण हेतु संस्थान तथा परासर एग्रोटेक बायो प्राईवेट लिमिटेड, वाराणसी के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गए।
  • कृषि विज्ञान मेले में संस्थान में विकसित गेहूँ की वीएल कुकीज, सब्जी मटर की वीएल उपहार तथा मसूर की वीएल मसूर 150 का लोकार्पण किया गया। सीआईएई वीएल मल्टीक्रॉप थ्रेशर का भी लोकार्पण किया गया।