तीसरा संसद खेल महोत्सव | 25 Dec 2025
चर्चा में क्यों?
भारत के उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन ने उत्तर प्रदेश के आगरा में आयोजित तीसरे संसद खेल महोत्सव को संबोधित करते हुए युवाओं से “नशीली दवाओं को ना और खेलों को हाँ” का संदेश अपनाने का आग्रह किया।
मुख्य बिंदु
- संसद खेल महोत्सव: यह युवाओं में भागीदारी, अनुशासन, टीम वर्क और समग्र व्यक्तित्व विकास को प्रोत्साहित करने हेतु संसद द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर का खेल आयोजन है।
- खेलों के प्रति जागरूकता: उपराष्ट्रपति ने खेलों को अनुशासन, टीम भावना, चरित्र निर्माण और शारीरिक सुदृढ़ता का प्रभावी माध्यम बताया।
- नशीली दवाओं के विरुद्ध संदेश: युवाओं से नशीली दवाओं से दूरी बनाए रखने और “नशीली दवाओं को ना, खेलों को हाँ” की भावना के साथ स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का आग्रह किया।
- सरकारी पहलें: उन्होंने खेलो इंडिया, फिट इंडिया मूवमेंट तथा स्वदेशी खेलों के संवर्द्धन से संबंधित योजनाओं पर प्रकाश डाला।
- खेलों में महिला सहभागिता: उन्होंने महिलाओं की सक्रिय भागीदारी के महत्त्व को रेखांकित करते हुए अस्मिता महिला लीग जैसी पहलों का उल्लेख किया।
- समग्र विकास: संतुलित विकास के लिये माता-पिता और शिक्षकों से आग्रह किया गया कि वे शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी प्रोत्साहित करें।
