राजस्थान के 37 आवासीय विद्यालयों को मिला ईट-राईट-स्कूल प्रमाण-पत्र | 11 Jun 2022

चर्चा में क्यों? 

हाल ही में फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने राजस्थान के 37 आवासीय स्कूलों को ईट-राईट-स्कूल के तौर पर मान्यता प्रदान करते हुए सर्टिफिकेट जारी किये हैं। 

प्रमुख बिंदु 

  • देश में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में एक साथ राजस्थान के 37 राजकीय आवासीय विद्यालयों को यह प्रमाण-पत्र मिला है।   
  • इन विद्यालयों को उच्च गुणवत्तायुक्त, हाईजेनिक एवं पौष्टिक खाने के सभी मानक पूरे करने के आधार पर यह प्रमाण-पत्र प्राप्त हुए हैं।   
  • कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, नाचना (जैसलमेर), मूंगरा (बाड़मेर), नीठार (भरतपुर), भीनमाल (जालौर), कुचामन (नागौर), नीडच (राजसमंद), नंदीशमा (उदयपुर), बौराज (जयपुर), खैतरली (पाली), टिब्बी (हनुमानगढ़), दौसा, बौंली (सवाईमाधोपुर), टोडारायसिंह (टोंक), घड़साना (गंगानगर), पोगल (बीकानेर), जावल (सिरोही), डूँगरपुर, राजगढ़ (चूरू), मांदड (सिरोही), हसंई (धौलपुर), अजमेर, शाहबाद (बारां), चाकसू (जयपुर) तथा चौमाला (झालावाड़) को ईट-राईट-स्कूल का दर्जा मिला है।  
  • इसी प्रकार महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय खैरोदा (उदयपुर), चारभुजा (राजसमंद), राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बासकृपाल नगर (अलवर), राजपुरबड़ा (अलवर), बरनाला (सवाई माधोपुर), नाहरगढ़ (चित्तौड़गढ़) तथा अनूपपुरा जालसू (जयपुर) को ईट-राईट-स्कूल का दर्जा मिला है।  
  • इनके अलावा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जैतारण (पाली), ब्राह्मणों की सरीरी आसींद (भीलवाड़ा), जायल (नागौर), नरोलीडांग (करौली), मौलासर (नागौर) तथा खोड़वाड़ा ईटावा (कोटा) को ईट-राईट विद्यालय का दर्जा प्राप्त हुआ है।