23वीं सीनियर राज्य महिला व पुरुष कुश्ती चैंपियनशिप संपन्न | 17 Oct 2022

चर्चा में क्यों?

16 अक्टूबर, 2022 को झारखंड के गोड्डा ज़िले के गांधी मैदान में तीनदिवसीय 23वीं सीनियर राज्य महिला व पुरुष कुश्ती चैंपियनशिप संपन्न हो गई।

प्रमुख बिंदु

  • 23वीं सीनियर राज्य महिला व पुरुष कुश्ती चैंपियनशिप में राज्यभर के 22 ज़िलों से आए करीब 300 पुरुष तथा 100 महिला पहलवानों के साथ पचास से अधिक रेफरी शामिल हुए थे।
  • खेल के दौरान ओवरऑल चैंपियनशिप में फ्री स्टाइल में सर्वाधिक 100 अंक के साथ साहिबगंज ज़िला पहले स्थान पर रहा। 90 अंक के साथ बोकारो दूसरे स्थान पर तथा 65 अंक के साथ राँची तीसरे स्थान पर रहा।
  • इस चैंपियनशिप में ग्रीको रोमन में 140 अंक के साथ जेएसएसपीएस पहले स्थान पर, 120 अंक के साथ राँची दूसरे स्थान पर तथा 80 अंक के साथ बोकारो तीसरे स्थान पर रहा। वीमेन रेसलिंग में सर्वाधिक 130 अंक लेकर राँची ज़िला पहले स्थान पर, 95 अंक प्राप्त कर जेएसएसपीएस दूसरे स्थान पर तथा 55 अंकों के साथ दुमका तीसरे स्थान पर रहा।
  • 23वीं सीनियर राज्य महिला व पुरुष कुश्ती चैंपियनशिप में 43 किग्रा. में पहले स्थान पर जेएसएसपीएस राँची की रिचा, दूसरे स्थान पर लोहरदगा की साक्षी कुमारी तथा दुमका की अस्मत खातून रहीं। 46 किग्रा. में पहले स्थान पर जेएसएसपीएस राँची की चंचला कुमारी, दूसरे स्थान पर कोडरमा की नंदनी कुमारी, तीसरे स्थान पर सरायकेला की चंदना सिंह तथा चौथे स्थान पर सीता कुमारी रहीं। 50 किग्रा. में राँची की मधु तिर्की, जेएसएसपीएस की निक्की कुमारी को दूसरा व कुमारी विंदुमति को तीसरा स्थान मिला।
  • डीसी सह प्रदेश कुश्ती संघ अध्यक्ष जिशान कमर ने मेडल व प्रशस्ति-पत्र देकर इन सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया।