हरियाणा में 18 आईएएस के तबादले | 06 Jan 2024

चर्चा में क्यों?

हाल ही में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा राज्य में 18 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है।

मुख्य बिंदु:

  • मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव के रूप में कार्यरत 2003 बैच के आईएएस अधिकारी अमित कुमार अग्रवाल को हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम में प्रबंध निदेशक की भूमिका सौंपी गई है।
  • वर्ष 2005 बैच के आईएएस अधिकारी एवं भू-विज्ञान के राज्य निदेशक मंदीप सिंह बराड़ ने सूचना और जनसंपर्क निदेशक के रूप में अतिरिक्त ज़िम्मेदारियाँ संभाली हैं।
  • वर्ष 1995 बैच के आईएएस अधिकारी और नई दिल्ली में हरियाणा भवन में रेजिडेंट कमिश्नर डी सुरेश अब मानव संसाधन के प्रधान सचिव के रूप में नियुक्त किये गए हैं।
  • वर्ष 2004 बैच की आईएएस अधिकारी और स्कूल शिक्षा महानिदेशक आशिमा बराड़ ने मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव की भूमिका संभाली है।
  • गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी के मुख्य कार्यकारी श्री पी.सी. मीना, अब हिसार में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम में प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किये गए हैं।
  • वर्ष 2011 बैच के आईएएस अधिकारी और कृषि निदेशक श्री नरहरि बांगर, गुरुग्राम में नगर निगम में आयुक्त के रूप में स्थानांतरित हो गए हैं, वर्ष 2010 बैच के श्री राज नारायण कौशिक नए कृषि निदेशक के रूप में कार्यभार संभाल रहे हैं।
  • वर्ष 2004 बैच के आईएएस अधिकारी श्री सी.जी. रजनीकांतन को सामान्य उद्योग और वाणिज्य के निदेशक, एमएसएमई के महानिदेशक तथा नागरिक उड्डयन के सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है।
  • वर्ष 2011 बैच के आईएएस अधिकारी और मानव संसाधन तथा सामान्य प्रशासन के विशेष सचिव, आदित्य दहिया, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के लिये राज्य निदेशक के रूप में नियुक्त किये गए हैं।