सोला में 132 केवी जी.एस.एस. व 33 केवी ग्रिड सब-स्टेशन मीरण का लोकार्पण | 20 Sep 2023

चर्चा में क्यों?

19 सितंबर, 2023 को राजस्थान के ऊर्जा मंत्री भँवर सिंह भाटी एवं पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री व लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश के सीकर ज़िले के लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सोला में 132 केवी जी.एस.एस. एवं मीरण में 33 केवी ग्रीड सब-स्टेशन का लोकार्पण किया।  

प्रमुख बिंदु 

  • इन विद्युत स्टेशनों के निर्माण से विद्युत वितरण तंत्र में मजबूती आएगी एवं क्षेत्र में अच्छी गुणवत्ता पूर्वक विद्युत आपूर्ति होगी, उपभोक्ताओं को ट्रिपिंग की समस्या से निजात मिलेगी तथा बिजली छीजन में भी कमी आएगी।  
  • सोला सब स्टेशन के निर्माण से इस क्षेत्र में विद्युत प्रसारण तंत्र की सुदृढ़ता बढ़ेगी तथा सोला, गाडोदा, जाजोद, नरसास, पाटोदा, तिडोकी, मंगलूना एवं आस-पास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति में समुचित सुधार होगा।  
  • इस अवसर पर लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में 38 महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल और 101 स्कूलों को क्रमोन्नत किया गया तथा खेल मैदान के विकास के लिये 5 एलईडी लाईटें, टीन शेड, सीसी सड़क, नाली निर्माण, पानी की टंकी के निर्माण के लिये राशि स्वीकृत कराने की घोषणा की गई।