10वाँ गंगा क्याक महोत्सव 2022 | 21 Feb 2022

चर्चा में क्यों?

19 फरवरी, 2022 को उत्तराखंड स्थित लक्ष्मणझूला-नीलकंठ मार्ग पर हेंवल और गंगा नदी के संगम पर स्थित फूलचटेी में गंगा के गोल्फ कोर्स रैपिड में तीन दिवसीय 10वें गंगा क्याक महोत्सव, 2022 का समापन हुआ।

प्रमुख बिंदु

  • इसका आयोजन द एडवेंचर स्पोर्ट्स सोसायटी और उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के सहयोग से किया गया।
  • पहले दिन क्याक स्प्रिंट स्पर्धाओं में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया, जिसमें 53 क्याकर्स ने प्रतिभाग किया।  
  • इस महोत्सव में स्प्रिंट, प्रोफेशनल सलालम, मास बोटर, क्रास व बोटर क्रास स्पर्धाएँ आयोजित की गईं।
  • एडवेंचर स्पोर्ट्स सोसायटी के अध्यक्ष भीम सिंह चौहान ने बताया कि पुरुष वर्ग में भारत के दमन सिंह (2 मिनट 31 सेकेंड 91 माइक्रोसेकेंड) प्रतियोगिता के विजेता रहे।
  • भारत के अमित थापा (2 मिनट 33 सेकेंड 38 माइक्रोसेकेंड) को प्रतियोगिता में दूसरा और सोहन राणा को (2 मिनट 35 सेकेंड 61 माइक्रोसेकेंड) तीसरा स्थान मिला।
  • वहीं महिला वर्ग में भारत की प्रियंका राणा (3 मिनट 40 सेकेंड 61 माइक्रोसेकेंड) ने बाजी मारी, जबकि ऑस्ट्रेलिया की सीयून हांग (3 मिनट 46 सेकेंड 16 माइक्रोसेकेंड) दूसरे और भारत की निधि भारद्वाज (3 मिनट 56 सेकेंड 15 माइक्रोसेकेंड) तीसरे स्थान पर रहीं।