अटल आवासीय विद्यालयों का ‘गुरुवार्ता संगम’ कार्यक्रम | 04 Sep 2023

चर्चा में क्यों? 

1 सितंबर, 2023 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन सभागार में आयोजित अटल आवासीय विद्यालयों का ‘गुरुवार्ता संगम’कार्यक्रम में अटल आवासीय विद्यालय की परिचायिका का विमोचन तथा वेबसाइट को लॉन्च किया। 

प्रमुख बिंदु  

  • कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार ने अटल आवासीय विद्यालय प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। पहले चरण में 18 अटल आवासीय विद्यालयों का शुभारंभ इस सत्र में किया जा रहा है। अगले चरण में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा बचे हुए 57 जनपदों में इसी तर्ज पर एक-एक विद्यालय स्थापित किया जाएगा  
  • अटल आवासीय विद्यालय सी.बी.एस.ई. बोर्ड के पैटर्न पर संचालित होंगे। इनमें लॉजिंग, फूडिंग सहित सभी व्यवस्थाएँ होंगी।  
  • कक्षा-06 से लेकर 12वीं तक की संपूर्ण शिक्षा का दायित्व राज्य सरकार और उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड उठाएगा। 
  • ये संस्थान न केवल वंचित बच्चों को शिक्षा प्रदान करेंगे, बल्कि भारतीय मूल्यों और गुरुकुल परंपराओं को भी बढ़ावा देंगे, जिससे युवाओं की एक ऐसी पीढ़ी तैयार होगी, जो दुनिया भर में भारत की सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाएगी। 
  • ये स्कूल न केवल छात्रों के कौशल विकास के केंद्र होंगे, बल्कि राज्य की प्रगति में योगदान देने वाले श्रमिकों, वंचितों और वंचितों के बच्चों के लिये एकीकृत विकास का मार्ग भी प्रशस्त करेंगे। 
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अटल आवासीय विद्यालयों के लिये चयनित छात्र-छात्राओं को स्कूल किट वितरित की तथा COVID-19 अवधि के दौरान अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों के लिये बाल सेवा योजना (बाल कल्याण योजना) शुरू की गई।