CSAT अभ्यास – फ्री डेली UPSC CSAT क्विज़ | 10 Nov 2025
“CSAT अभ्यास पहल: CSAT में आपकी सफलता की मार्गदर्शिका”
CSAT अभ्यास Drishti IAS द्वारा आरंभ की गई एक निशुल्क पहल है जिसका उद्देश्य अभ्यर्थियों को CSAT की डेली प्रैक्टिस के माध्यम से सिविल सर्विसेज़ एप्टीट्यूड टेस्ट (CSAT – पेपर-II) में निपुण बनाना है।
प्रतिदिन आपको CSAT के 10 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) उपलब्ध कराए जाएँगे, जो बोधगम्यता, तर्कशक्ति, गणित एवं आँकड़ों का निर्वचन जैसे प्रमुख विषयों को समाहित करेंगे तथा नवीनतम UPSC पैटर्न के अनुरूप होंगे।
यदि आप CSAT तैयारी का प्रारंभ कर रहे हों अथवा आगामी UPSC प्रिलिम्स के लिये रिवीज़न कर रहे हैं, तो यह नियमित अभ्यास आपकी अभिक्षमता एवं समय प्रबंधन को अत्यधिक प्रभावी बनाएगा।
आइये आज की CSAT क्विज़ को हल करते हैं
पहल की मुख्य विशेषताएँ
- प्रतिदिन 10 नए CSAT MCQ: सोमवार से शनिवार तक नए प्रश्नों के साथ नियमित अभ्यास।
- शामिल-विषय: तार्किक कौशल, संख्यात्मक अभियोग्यता, बोधगम्यता एवं आँकड़ों का निर्वचन।
- UPSC-स्तरीय गुणवत्ता: Drishti IAS के CSAT के प्राध्यापकों द्वारा निर्मित प्रश्न।
- विस्तृत व्याख्या: प्रत्येक MCQ के पश्चात उसका समुचित हल एवं अवधारणात्मक स्पष्टता।
- पूर्णतः निशुल्क: कोई भी पंजीकरण शुल्क अथवा हिडेन चार्ज नहीं।
- प्रदर्शन की निगरानी: प्राप्त अंक/व्याख्याओं के माध्यम से दैनिक आधार पर प्रगति का मूल्यांकन।
इसकी कार्यप्रणाली
- क्विज़ पेज पर जाइये: प्रत्येक दिन के CSAT के प्रश्न ‘डेली CSAT क्विज़’ पेज पर उपलब्ध रहते हैं।
- प्रश्न को हल कीजिये: निर्धारित समय-सीमा में 10 प्रश्नों को हल कीजिये, यह आपको परीक्षा जैसा वातावरण अनुभव कराएगा।
- हल देखिये: सबमिट करने के बाद विस्तृत व्याख्या एवं सही उत्तर प्राप्त कीजिये।
- पूर्व की क्विज़ को पुनः हल करने का मौका: CSAT अभ्यास आर्काइव में जाकर किसी भी समय पूर्व की किसी क्विज़ को पुनः हल कर सकते हैं।
CSAT का प्रतिदिन अभ्यास क्यों आवश्यक है?
हाल के वर्षों में CSAT पेपर-II की प्रकृति अत्यधिक अप्रत्याशित रही है और अनेक अभ्यर्थी केवल इस पेपर के कारण UPSC में असफल होते रहे हैं।
नियमित एवं छोटे-छोटे अभ्यास सत्रों के माध्यम से CSAT अभ्यास पहल आपकी निम्नलिखित प्रकार से सहायता करती है:
हाल के वर्षों में CSAT पेपर-II की प्रकृति अत्यधिक अप्रत्याशित रही है और अनेक अभ्यर्थी केवल इस पेपर के कारण UPSC में असफल होते रहे हैं।
नियमित एवं छोटे-छोटे अभ्यास सत्रों के माध्यम से CSAT अभ्यास पहल आपकी निम्नलिखित प्रकार से सहायता करती है:
- अभिक्षमता-आधारित प्रश्नों में गति एवं शुद्धता विकसित करना।
- कमज़ोर पक्षों की पहचान कर उन्हें समय के साथ सुदृढ़ बनाना।
- पठन-बोधगम्यता एवं तार्किक विश्लेषण क्षमता में सुधार लाना।
- अपनी तैयारी में निरंतरता बनाए रखना।
CSAT अभ्यास से किसे जुड़ना चाहिये;
- ऐसे अभ्यर्थी जो वर्ष 2025 या उसके बाद की UPSC प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।
- ऐसे अभ्यर्थी जो निशुल्क प्रतिदिन CSAT प्रश्नों का अभ्यास करना चाहते हैं।
- ऐसे अभ्यर्थी जो सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र-I के साथ-साथ प्रश्नपत्र-II (CSAT) की भी प्रभावी तैयारी करना चाहते हैं।
- ऐसे पेशेवर जिन्हें सीमित समय में संक्षिप्त, दैनिक अभ्यास अधिक उपयुक्त लगते हैं।